- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- रस्सी टूटने से सुसाइड करने जा रही...
रस्सी टूटने से सुसाइड करने जा रही शादीशुदा महिला तो बाल-बाल बची, लेकिन प्रेमी लगा चुका था मौत को गले
डिजिटल डेस्क, बीड़। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार किसे कब और कहां हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसी तरह एक शादीशुदा महिला को फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच चैटिंग का दौर शुरु हुआ। प्यार और गहरा हुआ तो महिला उस युवक से मिलने कल्याण से गांव पहुंच गई, लेकिन जैसे ही इस बात की खबर महिला के पति को लगी। उसने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि यदि वह नहीं लौटी, तो थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जाएगा, गुस्साए पति का फोन आने के बाद जब दोनों को लगा कि वह साथ जी नहीं सकते, तो दोनो ने साथ मरने की ठान ली। दोनो में फांसी का फंदा तैयार कर लिया और खेत जाकर एक साथ फांसी लगाने की कोशिश की, इसी बीच महिला के फंदे की रस्सी टूट जाती है, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन तबतक प्रेमी मौत को गले लगा चुका था।
गेवराई तहसील के भिंड बुद्रुक गांव में हुई इस घटना को सुनकर सभी सन्न रह गए। मरने वाले युवक का नाम जयपाल लक्ष्मण ववल बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 27 साल थी।सूचना मिलते ही तलवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जब्कि महिला को सुधार गृह भेजा गया है।
पूछताछ में पुलिस को बता चला की दोनो काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। महिला तीन - चार दिन पहले ही युवक से मिलने उसके गांव आई थी। इसके लिए उसने युवक के घर का पता लगाया था। उधर महिला के पति को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वो नाराज हो गया, उसने फोन पर महिला को समझाया फिर दोनो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इसी बात का जिक्र महिला ने अपने प्रेमी से किया।
सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप नवघरे ने बताया कि मामले की मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकी अभी महिला और उसके पति से फिर पूछताछ होगी। महिला के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलवाडा थाने बुलाया गया है। बहरहाल मामले की तफ्तीश जारी है।
Created On :   18 Jan 2022 7:05 PM IST