स्कूल से घर लौट रहे छात्र को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

a school student was dead in road accident, studied in seventh
स्कूल से घर लौट रहे छात्र को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम
स्कूल से घर लौट रहे छात्र को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अक्सर भारी ट्रैफिक से पटे रहने वाले कड़वी चौंक पर तेज रफ्तार मेटाडोर ने एक मासूम को बुुरी तरह कुचल दिया। हादसे के दौरान वाहन चालक फरार होने लगा। उसे पीछे से कुछ लोगों ने आवाज भी दी। लेकिन जब उसने रफ्तार और तेज कर ली, तो अपने वाहन से कुछ लोग उसका पीछा करते हुए बहुत दूर तक आ पहुंचे। उन्होंने मानकापुर इलाके में इनकम टैक्स दफ्तर के पास वाहन चालक को पकड़ा, साथ ही इसकी पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

अपनी साइकल से घर लौट रहा था छात्र, हुआ हादसे का शिकार

हादसा उस वक्त का है, जब श्री गुरु गोबिन्द सिंह स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपनी साइकल से लौट रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। मृतक सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उसका नाम अभिजीत बताया जा रहा है। उसके पिता नरेश पेंटर का काम करते हैं, तो मां बंगले में काम कर जैसे तैसे घर चलाती है। हादसे के दौरान अभिजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्द कर लिया गया।  

लोगों ने आरोपी चालक का काफी दूर तक किया पीछा

मृतक छात्र की उम्र 12 साल बताई जा रही है। उसे प्यार से क्रिश भी बुलाते थे। कामठी रोड गुरुद्वारे केे सामने से शाम 5 बजे जब वो अपने घर जा रहा था। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। उसे कुचलने वाला वाहन चालक सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। गड्‌डीगोदाम का ये इलाका हमेशा भारी ट्रैफिक की मौर झेलता है। जिससे मेन रोड पर स्कूल के बच्चों को लेकर चिन्ता की स्थिती बनी रहती है। मासूम की मौत के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि आसपास स्कूल होने के कारण वाहनों की गति कम होनी चाहिए, जिसका खामियाजा किसी को भुगतना ना पड़े।

Created On :   6 Dec 2017 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story