3 घंटे में शूट और ढाई घंटे में एडिट होकर तैयार हो गई शॉर्ट फिल्म, युवा ऐसे बना सकते हैं करियर  

A Short Film was Shoot in 3 hours and editing done within Same time
3 घंटे में शूट और ढाई घंटे में एडिट होकर तैयार हो गई शॉर्ट फिल्म, युवा ऐसे बना सकते हैं करियर  
3 घंटे में शूट और ढाई घंटे में एडिट होकर तैयार हो गई शॉर्ट फिल्म, युवा ऐसे बना सकते हैं करियर  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महज कुछ ही घंटों की शूटिंग में फिल्म बनाकर तैयार करना आसान नहीं होता। लेकिन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के छात्रों ने ऐसा कर दिखाया है। वीडियो प्रोग्रामिंग और एमए (जर्नलिज्म) के स्टूडेंट्स ने तीन घंटे में शॉट फिल्म शूट कर ली। जिसे ढाई घंटे में एडिट भी कर लिया गया। इस शॉर्ट फिल्म का नाम है “डोन्ट टच”, वीडियो प्रोग्रामिंग की छात्रा गौरी ठाकरे ने भास्कर हिन्दी डाटकॉम को बताया कि फिल्म बनाने के लिए टीम के पास समय कम था। डेढ़ दिन के अंतराल में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर उसे एडिट करना था। इतने कम समय में टॉस्क पूरा करना काफी कठिन लग रहा था। लेकिन स्मार्ट वर्क और तकनीकी जानकारी से टीम ने कुछ घंटों में फिल्म निर्माण का कार्य पूरा कर लिया। हालांकि इस काम में इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर (प्रोग्राम) सुनील कुमार दास ने अहम भूमिका निभाई। उनके कुशल निर्देशन में पूरी टीम में प्रकृति को बचाने का संदेश देने वाली शॉर्ट फिल्म पूरी कर ली। “अगर आप नहीं बदलोगे, तो दुनिया आपको बदल देगी” पांच मिनट की इस शॉर्ट फिल्म यही का मूल बिन्दु है।

कम समय में ऐसे तैयार हुई शॉर्ट फिल्म

प्रकृति को बचाने का संदेश दे रही फिल्म गमले में लगे “फूल” पर केंद्रित है। जिसे बार-बार तोड़ने का प्रयास किया जाता है। फिल्म में बताया गया है कि फूल सुंदरता के लिए होते हैं, उन्हें तोड़ना नहीं चाहिए। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर छात्र वेदांत पवार का कहना है कि उन्होंने सालभर कैमरे को लेकर जो बारीकियां सीखीं, वहीं काम आई। सही एंगिल से शूट करना सबसे कठिन टॉस्क था, जिसे कम समय में पूरा करना था। अमानी कुरैशी और दीपक जांभुलकर ने फिल्म को कास्ट किया। विनीत बेले ने एडिटिंग का जिम्मा संभाला। इसे पूरा उन्हें ढाई घंटे का समय लगा। प्रोडक्शन और कंटीन्यूटी में वैष्णवी वंजारी, मनीष किन्हीकर, ईला कुरैशी, प्रांजल बडोले, कोमल सुखदेवे, प्रतीक्षा महंत, पायल वानखेड़े, श्वेता साथावाने, गौरी ठाकरे, अदिति उपासने, रवि शंकर शुक्ला, अनुराग सिन्हा, श्रुति खरे, स्वामिनी डोंगरे, शिवानी जवंजाल स्टूडेट्स शामिल थे। 

फिल्म “डोन्ट टच” का प्रीव्यू

फिल्म “डोन्ट टच” के प्रीव्यू के मौके पर जनसंवाद विभाग के प्रमुख धर्मेश धवनकर ने सुनील कुमार दास को शाल और नारियल देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों ने उन्हें विशेष तौर से संतरानगरी के प्रतीक चिन्ह संतरे भेंट किए। इसके अलावा प्रोफेसर तजिन्दर सिंह का सम्मान किया गया। अमानी कुरैशी ने मंच का संचालन किया। सुनील कुमार दास का कहना है कि आजकल बदलती तकनीक के दौर में शॉर्ट फिल्में आसानी और कम वक्त में बनाई जा सकती हैं। छात्र इसमें अपना करियर बना सकते हैं। हालांकि इसमें अच्छे कॉन्सेप्ट को कैच करने की जरूरत है। आपको बता दें, इससे पहले एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों ने फिल्म प्रोडक्शन के गुर सीखे थे। जनसंवाद से संबंधित सभी विषयों की लिखित परीक्षा अगले माह समाप्त होगी। जिसे लेकर छात्र तैयारियों में जुट गए हैं।  
 

Created On :   15 Feb 2018 7:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story