कचरे पर गिरी एक चिंगारी ने कर दी पुलिस चौंकी खाक

A spark falls on garbage, It burned the police station in Nagpur
 कचरे पर गिरी एक चिंगारी ने कर दी पुलिस चौंकी खाक
 कचरे पर गिरी एक चिंगारी ने कर दी पुलिस चौंकी खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक व्यक्ति की लापरवाही से कचरे में लग गई। आग की लपटों ने पास स्थित पुलिस चौकी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पुलिस चौंकी जल कर खाक हो गई। आग तेजी से फैलने के कारण अफरा तफरी का माहैाल रहा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग बुझाई। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। घटना प्रताप नगर थानांर्तगत खामला में हुई। खामला जुनी बस्ती में पुलिस चौंकी है। चौंकी के पीछे ही शंकर कानतोड़े (40) नामक व्यक्ती रहता है। शंकर शराब पीने का आदी है। देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच शंकर ने घर के सामने आग जलाई थी। चौंकी के पास कचरा पड़ा होने से कचरे में भी आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पुलिस चौंकी को चपेट में ले लिया। शंकर ने आग की तरफ ध्यान नहीं, दिया। आग से चौकी में रखा फर्नीचर, सरकारी दस्तावेज सामान जल कर खाक हो गए। आग का फैलाव तेजी से होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच किसी ने घटना की सूचना दमकल को दी। मशक्कत कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। पुलिस ने शंकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 

घटना के समय कोई नहीं था

सूत्र बताते हैं कि घटना के समय पुलिस चौकी में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते बडी अनहोनी टल गई। कोई पुलिस कर्मी वहां मौजूद रहता तो उसके साथ कोई बडी घटना हो जाती। पुलिस अधिकारी जब पहुंचे तब पुलिस चौकी के अंदर से धुआं उठ रहा था। यह देखकर वह दंग रह गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आग कैसे लगी। आखिर पुलिस को इस बात का पता चल गया कि आग लगी कैसे। पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। 

Created On :   1 March 2019 10:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story