खड़ी कार में लगी आग

A sudden fire broke out in a parked car on Friday morning near Yogi Raj Talkies in Chhindwara Chowk.
खड़ी कार में लगी आग
सिवनी खड़ी कार में लगी आग

डिजिटल डेस्क, सिवनी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके छिंदवाड़ा चौक में योगी राज टॉकीज के पास शुक्रवार सुबह एक खड़ी कार में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से भड़की की किसी को उसे बुझाने का वक्त ही नहीं मिला। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती आग पूरी कार में फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर दमकल थाना कोतवाली और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। कोतवाली थाने के दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि यह कार राज कुमार पिता विपत लाल सोनी की है और पिछले कई दिनों से यहां पर खड़ी हुई थी। कार में आग किन कारणों से लगी यह जांच का विषय है।

Created On :   28 Jan 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story