शादी में मेहमान बनकर आया चोर, खाया-पीया और उठा ले गया पर्स, देखिए चोरी का LIVE VIDEO

शादी में मेहमान बनकर आया चोर, खाया-पीया और उठा ले गया पर्स, देखिए चोरी का LIVE VIDEO

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यदी आप किसी शादी समारोह में जा रहे हैं, तो अपने सामान और खासकर पर्स का ध्यान जरूर रखें। खाली कुर्सी पर पर्स छोड़कर जाना एक परिवार को महंगा पड़ा। वहां मौजूद मेहमानों के बीच एक चोर की नजर पर्स पर पड़ी, देखते ही देखते उसने हाथ साफ कर दिया। इसके बाद सीसीटीवी में रिकार्ड फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला उपराजधानी के पॉश एरिया बर्डी का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान मौजूद शख्स ने महिला का पर्स चुरा लिया, हालांकि यह नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड हो गया। इसे लेकर बर्डी पुलिस स्टेशन में सोमवार को मामला दर्ज किया गया, लेकिन चोर को पकड़ने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। 

Created On :   9 April 2019 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story