ट्रैफिक SI ने दी ईमानदारी की मिसाल, खोया पर्स मालिक तक पहुंचाया तो खिल उठा चेहरा

A Traffic police present the example of honesty in orange city
ट्रैफिक SI ने दी ईमानदारी की मिसाल, खोया पर्स मालिक तक पहुंचाया तो खिल उठा चेहरा
ट्रैफिक SI ने दी ईमानदारी की मिसाल, खोया पर्स मालिक तक पहुंचाया तो खिल उठा चेहरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराधानी में ईमानदारी की मिसाल देखी गई। लगभग 6 हजार रुपए एवं एटीएम कार्ड सहित जरूरी कागजात से भरा पर्स एएसआई तरुणकुमार यादव, ट्रैफिक शाखा काटन मार्केट जोन के हाथ लगा, तो उन्होंने दस्तावेज के आधार पर उस शख्स को खोज निकाला, जो उस पर्स का मालिक था। दीपावली की खरीदी करने निकले प्रवीण जैन के बेटे का पर्स काटन मार्केट में गिर गया था। जिसके बाद जैन परिवार ने पर्स मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन तरुणकुमार ने सारस्वत बैंक जाकर प्रवीण जैन का पता ढूंढा। पहले उनसे फोन पर संपर्क किया। पर्स और जरूरी कागजात मिलते ही जैन की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने यादव का अभिनंदन किया और अब कहा यह पैसे अच्छे काम मे लगाएंगे।

ट्रक से लाखों का माल चोरी
उधर पावर ग्रिड निवासी जतिंदर कौर के ट्रक से लाखों का सामान चोरी हो गया। जो औरंगाबाद साबुन का माल भरने के लिए भेजा गया था। वहां से ट्रक लाकर वाड़ी में खाली किया जाना था। ट्रक में भरे साबुन की कीमत लगभग 3200000 का सामान भरा था। जिसकी बिल्टी बनाई गई थी। ट्रक में 12100 कार्टून थे। उन कार्टून को वाड़ी उतारने के लिए गोदाम में भेजा गया था, और बताया गया कि 2 दिन बाद ट्रक खाली होगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
कामगार नगर चौक के पास में पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर दी। ड्राइवर के मुताबिक वो गाड़ी अगले हिस्से में जाकर सो गया रात को करीब दो बजे के बाद किसी ने 300 कार्टून लगभग 10 लाख की कीमत के साबुन चोरी कर लिए। ड्राइवर का कहना था कि उसे कार्टून निकालते समय आवाज तक नहीं आई, अब पुलिस इस बात में जुटी है कि जब कार्टून निकाला गया तो क्या आगे सो रहे ड्राइवर को आवाज क्यों नहीं आई? या उसकी मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिय गया है। फिलहाल पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है जरीपटका पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Created On :   18 Nov 2018 5:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story