जानकारी देने के बाद भी नहीं चढ़ाया खून, युवती ने तोड़ा दम, डॉक्टर निलंबित

A woman died in hospital due to blood, doctor suspended
जानकारी देने के बाद भी नहीं चढ़ाया खून, युवती ने तोड़ा दम, डॉक्टर निलंबित
जानकारी देने के बाद भी नहीं चढ़ाया खून, युवती ने तोड़ा दम, डॉक्टर निलंबित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जो बालाघाट जिले के गांव केसलेवाड़ा की रहने वाली है। मृतका का नाम बरखा विमल भालेराव, उम्र 21 साल बताई जा रही है। परिजन का आरोप है कि उसे सिकलसेल बीमारी के चलते इलाज के लिए अस्पलात भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार दोपहर ढाई बजे उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने समय पर इलाज शुरु नहीं किया, जिसके कारण युवती की मौत हो गई। यदी वक्त रहते उसे इलाज मिल जाता, तो बचाया जा सकता था।

पहले भी कई मामले सामने आए

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.वी.पी. रुखमोडे ने संबंधित डॅाक्टर पंकज गणवीर को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आपको बतादें, मेडिकल कॉलेज में आए दिन मरीजों के उपचार में हो रही लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। कई बार डॉक्टर नदारद रहते हैं। जिससे मरीजों को वक्त पर इलाज नहीं मिल पाता। 

डॉक्टर को फोन पर दी थी जानकारी

युवती को 30 सितंबर की सुबह 4 बजे गंभीर हालत में दाखिल कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने बीमारी के चलते रक्त चढ़ा ने की जानकारी दी थी। जिस पर रक्त सुबह 10 बजे उपलब्ध कराया गया। इसके बावजूद 4 घंटे तक डॉक्टर के वार्ड में नहीं होने के कारण रक्त नहीं चढ़ाया जा सका। मरीज की स्थिति को देखते हुए नर्सों ने डॉक्टर को फोन पर जानकारी दी। लेकिन इलाज के आभाव में युवती की मौत हो गई।

Created On :   2 Oct 2017 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story