पेट्रोल वैगन पर चढ़ा युवक ओएचई के संपर्क में आने से झुलसा, मौत

A young man badly burned  with high voltage current from OHE wire
पेट्रोल वैगन पर चढ़ा युवक ओएचई के संपर्क में आने से झुलसा, मौत
पेट्रोल वैगन पर चढ़ा युवक ओएचई के संपर्क में आने से झुलसा, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देनेवाली घटना हुई। एक युवक प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। जिससे हाई होल्टेज ओएचई तार ने उसे अपनी ओर खींच लिया। पलभर में ही युवक की जलने से मौत हो गई। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। मृतक राहुल छनकवानी, उम्र 26 साल दुर्ग का रहने वाला बताया जा रहा है। जो कोरबा एक्सप्रेस से नागपुर से दुर्ग का सफर करने के लिए अपने पिता के साथ नागपुर स्टेशन पर पहुंचा था। दोपहर 4.40 बजे पिता की नजर बचाकर वह गाड़ी के नीचे उतर गया। इस दौरान वह प्लेटफार्म नंबर 8 की ओर जा रहा था। प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक कोयले से भरी मालगाड़ी व 5 नंबर पर एक पेट्रोल वैगन की मालगाड़ी खड़ी थी। राहुल यार्ड में खड़ी इन मालगाड़ियों की ओर गया। यार्ड में ( 836/19 कीमी) पर खड़ी पेट्रोल वैगनवाली मालगाड़ी के एक डिब्बे पर वह चढ़ गया, मालगाड़ी को खींचने की क्षमता रखनेवाले हाई होल्टेज ओएचई तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया। पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पा रही थी। ऐसे में उसके जेब में रखा मोबाइल अचानक बजने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल उठाया। मोबाइल पर घरवालों का फोन था। जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी दी गई। वह प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी पर क्यो चढ़ा जानने की कोशिश रेलवे पुलिस कर रही है।

Created On :   9 April 2019 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story