सात समंदर पार से सिर्फ मतदान करने पहुंचा युवक 

A young man came from across the seven seas to vote only
सात समंदर पार से सिर्फ मतदान करने पहुंचा युवक 
40 साल की उम्र में एक बार भी नहीं किया था मतदान सात समंदर पार से सिर्फ मतदान करने पहुंचा युवक 

डिजिटल डेस्क,शहड़ोल। शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है,  जहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं में अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है, मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहे हैं, एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां सात समंदर पार से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर धनपुरी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचा है।

शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में आज मतदान हो रहे हैं जहां मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह और जागरूकता देखने को मिल रही है मतदान को लेकर लोगों में किस तरह से उत्साह है इसका एक अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला जब दुबई से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिर्फ वोटिंग करने के लिये पहुंचा, धनपुरी के रहने वाले वसीम अहमद जिनकी उम्र 40 साल के लगभग है, वह दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं,  पिछले 9 साल से वहां नौकरी कर रहे हैं और आज धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं तो यहां पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं, उन्होंने धनपुरी के वार्ड नंबर 17 में अपना बहुमूल्य मत दिया बता।

बता दें कि वसीम अहमद धनपुरी में ही पढ़े लिखे हैं और फिर उसके बाद मुंबई में नौकरी करने गए और मुंबई के बाद से दुबई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं।

सात समंदर पार से सिर्फ वोटिंग करने आए वसीम अहमद कहते हैं कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में एक बार भी वोटिंग नहीं की थी और वोटिंग करने को लेकर वह काफी उत्साहित थे इसीलिए स्पेशली छुट्टी लेकर वह धनपुरी पहुंचे हुए हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हुए हैं और उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सुबह से ही उत्साहित हैं और अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और अब उनका मानना है कि वह हर बार जब चुनाव होंगे चाहे विधानसभा लोकसभा नगरीय निकाय कोई भी चुनाव होंगे वह कहीं भी रहेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेंगे,वसीम अहमद लोगों से भी अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकालकर अपने मत का प्रयोग करें। 

 

Created On :   13 July 2022 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story