खेत में लगाए करंट की चपेट में आया युवक, दोड़ा दम

A young man caught in the grip of a current planted in the field, died
खेत में लगाए करंट की चपेट में आया युवक, दोड़ा दम
बीड खेत में लगाए करंट की चपेट में आया युवक, दोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, बीड। एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानवरों से बचाव के लिए फलों के बगीचे की सुरक्षा के लिए लोहे के तार में करंट छोड़ा गया था। जिसकी चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 29 जुलाई शुक्रवार सुबह आष्टी तहसील के सावंगी गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार अमोल माणिक नरवडे ने खेत में चारों ओर लोहे के तार लगा करंट छोड़ा था। जब माणिक सुबह खेत जायजा लेने गया, तो तार की चपेट में आ गया।माणिक के परिजन को जानकारी दी गई। परिजन ने मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन बंद किया। माणिक को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम का परिजन के हावाले किया। मामले की पड़ताल जारी है।

Created On :   29 July 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story