आदित्य ठाकरे ने अजान के लिए रोका भाषण, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने एक कार्यक्रम में अजान के दौरान भाषण रोक दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल गुरुवार देर रात को आदित्य मुंबई के चांदिवली में आयोजित निष्ठा यात्रा में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में आदित्य के भाषण के दौरान अजान शुरू हो गया। इसके बाद आदित्य ने कहा कि मैं दो मिनट के लिए अपने भाषण को रोकता हूं। बाद में फिर आदित्य ने भाषण शुरू किया जिसमें उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधा। उल्खेनयीय है कि महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान मनसे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर न हटाने वाले मस्जिदों के सामने आंदोलन करने को कहा था। जिसके बाद मनसे की ओर से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करके विरोध प्रदर्शन किया गया था।
Created On :   29 July 2022 9:30 PM IST