आम आदमी पार्टी ने किया कंदिल जलाओ आंदोलन, बिजली दरवृद्धि रद्द करने की मांग

Aam Aadmi Party started candle burning movement
आम आदमी पार्टी ने किया कंदिल जलाओ आंदोलन, बिजली दरवृद्धि रद्द करने की मांग
वर्धा आम आदमी पार्टी ने किया कंदिल जलाओ आंदोलन, बिजली दरवृद्धि रद्द करने की मांग

डिजिटल डेस्क, वर्धा. स्थानीय शिवाजी महाराज चौक में बुधवार 13 जुलाई की दोपहर आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दरवृद्धि रद्द करने के लिए कंदिल जलाओ आंदोलन किया गया। जिसमें आप जिला प्रमुख प्रमोद भोमले के नेतृत्व में बिजली दरवृद्धि को पीछे लेने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया। महाराष्ट्र राज्य में 2.50 से 3 रुपए प्रति यूनिट तैयार होनेवाली बिजली 12 से 18 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार दर लगाकर जनता की लूट की जा रही है। इस लूट को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी यह मुद्दा लेकर राज्य में पिछले दो साल आंदोलन कर रही है। जिसके चलते निवेदन के माध्यम से 1 जुलाई से बिजली के दर में 10 से 20 प्रतिशत अधिभार लगाकर जो वृद्धि की गई है उसे पीछे लिया जाए। बिजली कंपनियों के कैग ऑडिट किया जाए। 

राज्य की जनता को दिल्ली व पंजाब की तरह कम से कम 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाए ऐसी मांग की गई है। इस आंदोलन में आप के श्रीकांत दोड, एॅड. दुर्गाप्रसाद मेहरे, नितीन झाडे, संदीप भगत, अतुल तिडके, अतुल उमाटे, कुणाल लोणारे, मधुकर वावरकर, आकाश सुखदेवे, तुलसीदास वाघमारे, मंगेश शेंडे, महेंद्र वानखेडे, प्रमोद भोयर, प्रशांत आंबटकर, प्रदिप न्हाले, मनोहर वेरूलकर, प्रकाश डोडाणी, जयसिंग, प्रमोद भोमले, सदानंद थुल, ज्ञानेश्वर मालोदे, संदीप डंभारे, प्रवीण कलाल, मयूर राऊत, संजय आचार्य और अंजली जिंदे सहभागी हुई थी। 

देवली में भी सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

देवली बुधवार 13 जुलाई को देवली में आप के कार्यकर्ताओं ने बिजली दरवृद्धि के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के द्वारा नारा लगाते हुए कुछ प्रमुख मांगों को रखा गया। इस अवसर पर जिला सहयोजक किरण मारोतराव पारीसे, शहर संयोजक विनोद कामडी, शहर सहसयोजक किशोर केलवडे, शहर सचिव चेतन निंभोर, सर्कल प्रमुख मिलिंद दिघडे, उमेश नागतोडे, शांता वणास्कर, हर्षा बागेश्वर, अरुण राणे, माणिक राणे, विश्वेश्वर मारघडे, जितेंद्र राम, ज्ञानेश्वर पेंदाम, राहुल वासेकर व बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   14 July 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story