आपला दवाखाना मुख्यमंत्री की ऑनलाइन मौजूदगी में शुरुआत

डिजिटल डेस्क, वाशिम. रिसोड़ में पुलिस स्टेशन के समीप शुरु किए गए हिंदुहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’ का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आनलाइन प्रमुख उपस्थिति में जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने शुक्रवार 9 फरवरी को फित काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर उनके साथ मुंबई से आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. तानाजी सावंत, जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई, पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढा, खनिकर्म मंत्री दादाजी भुसे, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, विधायक आशिष शेलार, विधायक भरत गोगावले, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय खंदारे, आयुक्त धीरजकुमार प्रमुख रुप से उपस्थिति थे । रिसोड़ स्थित ‘आपला दवाखाना’ के उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस., जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, जिला शल्यचिकित्सक डा. विजय कालबांडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुहास कोरे, रिसोड़ की नगराध्यक्षा विजयमाला आसनकर, पंचायत समिति सभापति केशरबाई हाडे, नगर पालिका के स्वास्थ्य समिति सभापति संतोष चराटे, जिला माता व बालसंगोपन अधिकारी डा. मिलिंद जाधव, तहसीलदार अजित शेलार, गुट विकास अधिकारी राजपूत प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री शिंदे ने जिलाधिकारी शण्मुगराजन से चर्चा की, जिसमें जिले के 15 में से 6 स्थानों पर यह दवाखाने शुरु होने की जानकारी जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने दी । मुख्यमंत्री ने कहा की गरीबों को इस दवाखाने का लाभ मिलेंगा और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार व जांच की जाएंगी । राज्य में 356 तहसीलों मंे आपला दवाखाना शुरु किए जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही । रिसोड़ के कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के साथही स्वास्थ्य व अन्य विभागाें के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।
Created On :   12 Feb 2023 3:13 PM IST