अपहरण और रेप के आरोपी को भेजा जेल, शादी का झांसा देकर किया था नाबालिग को अगवा

Abduction and rape accused sent to jail, kidnapped a minor on the pretext of marriage
अपहरण और रेप के आरोपी को भेजा जेल, शादी का झांसा देकर किया था नाबालिग को अगवा
सतना अपहरण और रेप के आरोपी को भेजा जेल, शादी का झांसा देकर किया था नाबालिग को अगवा

डिजिटल डेस्क,सतना। नाबालिग के अपहरण और रेप के आरोपी को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बीते 5 अगस्त को 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी, जिसके पिता की शिकायत पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की गई और लगभग एक माह की खोजबीन के बाद नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया, जिसने कोर्ट में बताया कि आरोपी अरुण पुत्र बिहारीलाल चौधरी 22 वर्ष, निवासी दुआरी थाना सिंहपुर ने शादी का झांसा दिया और गांव से भगाकर खजुराहो ले गया। इसके बाद मुम्बई और फिर हरियाणा के फरीदाबाद में ले जाकर दुष्कर्म किया। काफी कोशिशों के बाद किसी तरह पीडि़ता उसके चंगुल से बचकर वापस आई।

बयान पर बढ़ाई धारा:-

नाबालिग के बयान पर धारा 366, 376(2एन), 376(3), 506 और पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 बढ़ाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अभिलाषा नायक, अशोक सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक निरंजन मेहरा, आरक्षक अखिलेश्वर सिंह, वीर बहादुर सिंह, अनुराग पांडेय, रोशनी सिंह और निशा अहिरवार ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   14 Sept 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story