अभिनव का विभागीय शालेय रायफल शूटिंग स्पर्धा में चयन

Abhinavs selection in departmental school rifle shooting competition
अभिनव का विभागीय शालेय रायफल शूटिंग स्पर्धा में चयन
उपलब्धि अभिनव का विभागीय शालेय रायफल शूटिंग स्पर्धा में चयन

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया) जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय गोंदिया द्वारा आयोजित जिलास्तरीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में मेरिटोरियस पब्लिक स्कूल तिरोड़ा के छात्र अभिनव राजेश असाटी ने हिस्सा लिया एवं सफलता प्राप्त की। अभिनव को जिलास्तरीय स्पर्धा में सफलता मिलने पर उसका विभागीय स्तर पर आयोजित रायफल शूटिंग स्पर्धा के लिए चयन किया गया है। जिसमें वह गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगा। अभिनव की सफलता पर शाला संचालक मुकेश अग्रवाल, मुख्याध्यापक तुषार येरपुडे, क्रीड़ा शिक्षक योगी राव, आरोहित मुंज, रत्नाकर लांजेवार एवं समस्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। 

Created On :   29 Nov 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story