- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- एसीबी ने बीते वर्ष 13 लोगों को पकड़ा...
एसीबी ने बीते वर्ष 13 लोगों को पकड़ा था रिश्वत लेते रंगे हाथ
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की टीम ने वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर अब तक कुल 11 मामलों में जाल बिछाकर 13 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। इसमें पुलिस विभाग के 3 मामलों में 4 तथा राजस्व विभाग के 2 प्रकरणों में 4 आरोपियों को विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। इसके अलावा राजस्व विभाग के 1 प्रकरण में 1, कृषि विभाग से संबंधित 1 मामले में 1 तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंे की गई एक कार्रवाई मंे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रादेशिक परिवहन विभाग में की गई एक कार्रवाई में एक आरोपी एसीबी की टीम के हत्थे चढ़ा। इस तरह भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने इस वर्ष कुल 11 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसीबी द्वारा प्रतिवर्ष रिश्वतखोरों पर शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद गैरकानूनी मार्ग से पैसे कमाने के लालच के कारण कर्मचारी व अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आते एवं शिकायतकर्ताओं की शिकायत के बाद भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के जाल में फंस जाते हैं। जिन विभागों में रिश्वतखोरी के सबसे अधिक मामले पकड़े जाते हैं, उनमें ग्राम विकास विभाग तथा पुलिस विभाग अग्रणी है। इस वर्ष तो महिला व बाल कल्याण विभाग में एक ही कार्रवाई में दो महिलाओं को भी रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया। उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष मंे इस तरह के मामले कम होंगे। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पुलिस उपअधीक्षक पुरुषोत्तम अहिरकर का कहना है कि भ्रष्टाचार की जड़ से समाप्ति के लिए शिकायतकर्ताओं को भी निर्भिक होकर विभाग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। वे प्रत्यक्ष कार्यालय में आकर अथवा टोल फ्री क्रमांक 1064 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए हर मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है।
Created On :   28 Dec 2021 6:24 PM IST