घूसखोर मुख्याध्यापक को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB team has arrested principal teacher while taking bribe
घूसखोर मुख्याध्यापक को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
घूसखोर मुख्याध्यापक को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गोंदिया तहसील अंतर्गत   ग्राम नवेगांव में स्थित मातोश्री मीराबाई आश्रम स्कूल के प्रभारी मुख्याध्यापक को शिक्षक से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  गोंदिया एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही 23 दिसंबर को की गई है। आरोपी का नाम  संतोषकुमार कटरे बताया गया है। उसके खिलाफ दवनीवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

लीव मंजूर करने मांगी घूस: जानकारी के अनुसार माताश्री मीराबाई आश्रमस्कूल नवेगांव में सहायक शिक्षक पद पर शिकायतकर्ता शिक्षक कार्यरत है। वर्ष 2016 -17 में 30 दिन का अवकाश 14 फरवरी 2017 से 13 मार्च 2017 तक शिकायतकर्ता ने उपयोग में लिया था। जिसका वेतन अक्टूबर 2017 में दिया गया। लेकिन वेतन मंजूर करने के ऐवज में प्रभारी मुख्याध्यापक संतोषकुमार कटरे ने वेतन का 10 प्रतिशत हिस्से की मांग शिक्षक से की थी। 10 प्रतिशत के हिसाब से 3 हजार रुपए की मांग मुख्याध्यापक कटरे ने की।  शिकायतकर्ता ने इस घटना की शिकायत गोंदिया एसीबी को दी।  इस संदर्भ में गोंदिया एन्टी करप्शन ब्यूरों की ओर से तहकीकात की गई। जिस पर विश्वास रखते हुए 23 दिसंबर को मातोश्री मीराबाई आश्रम स्कूल नवेगांव में एसीबी के कर्मचारियों ने जाल बिछाया और आरोपी मुख्याध्यापक संतोषकुमार कटरे को 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । दवनीवाडा पुलिस ने मुख्याध्यापक के खिलाफ धारा 7.13(1)(ड) की सहायत धारा 13(2)  भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। उपरोक्त कार्यवाही भ्रष्टाचार  प्रतिबंधक नागपुर विभाग के पुलिस अधीक्षक पी.आर.पाटील के मार्गदर्शन में गोंदिया एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे, पुलिस निरीक्षक दिलीप वाढनकर, प्रमोद चौधरी, पुलिस हवलदार राजेश शेंद्रे, प्रदीप तुलसकर, पुलिस सिपाही दिगंबर जाधव, नितीन रहांगडाले, गीता खोब्रागडे, देवानंद मारबते तथा टीम ने की है।
टोल फ्री पर करें शिकायत
लोकसेवक के खिलाफ शिकायत करनी हो तो शिकायतकर्ताओं ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री क्र.1064  सीधे शिकायत करें, इस तरह का आहवान गोंदिया एसीबी विभाग की ओर से किया गया है। इस तरह की जानकारी पुलिस उपअधीक्षक रमाकांत कोकाडे ने दी।

Created On :   23 Dec 2017 7:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story