विदर्भ के चार जिलों में करंट लगने से 5 लोगों की मौत

Accident - 5 people died due to electrocution in four districts of Vidarbha
विदर्भ के चार जिलों में करंट लगने से 5 लोगों की मौत
हादसे विदर्भ के चार जिलों में करंट लगने से 5 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। चार जिलों में अलग-अलग जगह करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटनाएं मंगलवार और बुधवार की हैं। पहली घटना यवतमाल जिले के पुसद तहसील के इसापुर बांध के पास हुई जहां पर एक खेत के तार के कंपाउंड में करंट प्रवाहित था। इसी के चपेट में आने से चाचा-भतीजे को जोरदार करंट लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गौतम निवृत्ति आठवले (38)  और कुणाल बबन आठवले (16) का समावेश है।  खंडाला पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।  

दूसरी घटना भंडारा जिले के लाखनी तहसील के राजेगांव एमआईडीसी स्थित एक कंपनी में हुई, जहां पर सफाई कार्य करते समय  करंट लगने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई।  मृतक का नाम  किन्ही गांव निवासी आर्यन सुरेंद्र धुर्वे (17) है।  लाखनी पुलिस ने मामले के संबंध में मर्ग दाखिल किया है।

तीसरी घटना भंडारा जिले की ही साकोली तहसील के निलागोंदी गांव में घर में काम करते समय एक व्यक्ति को करंट लगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  मृतक का नाम निलागोंदी ग्राम निवासी प्रेमलाल ईश्वर वंजारी (50) है।  

चौथीं घटना गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम घटेगांव में हुई। यहां पर पेड़ पर चढ़कर टहनियां काट रहे युवक की बिजली के तारों के चपेट में आने से  मौत हो गई। मृतक का नाम नीतेश आनंदराव गायधने (24) है।
 

Created On :   29 Sept 2021 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story