पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 3सदस्यों की दर्दनाक मौत

accident: car collided with a tree, 3 died from a family
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 3सदस्यों की दर्दनाक मौत
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 3सदस्यों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मुंडीकोटा रोड पर साई पेट्रोल पंप के पास लगे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार तड़के 6 बजे हुई घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने कार में खून से लथपथ तीनों घायलों को गंभीर हालत में देखा। जिसकी सूचना तिरोड़ा पुलिस को दी गई। तीनों को गंभीर हालत में तुमसर चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद भंडारा रैफर किया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही घायलों ने दम तोड़ दिया। भंडारा पहुंचने पर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

विवाह कार्यक्रम से लौटते वक्त हादसा

मेश्राम परिवार नागपुर से किसी विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। लेकिन बीच रात में हादसे का शिकार हो गया। मृतकों में तिरोड़ा के बिरसी निवासी केतन भीमराव मेश्राम, उम्र 14 साल, लीना मेश्राम, उम्र 41 साल और लतिका मेश्राम, उम्र 65 शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक नियंत्रण खो बैठा था। जिसके कारण अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों में दो महिलाएं और एक किशोर की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। इस घटना से मेश्राम परिवार सदमें में हैं। पूरे बिरसी गांव में मातम छा गया है।

Created On :   7 Nov 2017 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story