- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ था...
ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ था हादसा, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर स्थित विकास राइस मिल के पास ढीमरटोली में पुलिस कर्मियों के वाहन की खड़े ट्रक से टक्कर हो जाने की घटना 7 दिसंबर को तड़के 2 बजे के दौरान घटित हुई थी। इस घटना में पुलिस कर्मी विजय मानकर की मृत्यु हो गई थी। जबकि पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल कापगते एवं चालक पुलिस हवलदार तुलसीदास लुटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्र. एमएच-40/वाई-5686 के आरोपी चालक ने अपना ट्रक लापरवाही से चलाकर यातायात में बाधा निर्माण हाेने की स्थिति में सड़क पर पार्किंग कर खड़ा किया हुआ था। उसने इंडीकेटर लाइट भी शुरू नहीं की थी एवं ट्रक के पिछले हिस्से में काले रंग की ताड़पत्री लगा रखी थी। जिसके चलते सामने से आ रहे वाहनों के प्रकाश में मोटर कार क्र. एमएच-35/एजी-7578 के चालक को सामने खड़ा ट्रक दिखाई नहीं पड़ा और वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई।
इस घटना के लिए ट्रक चालक जिम्मेदार होने के कारण फरियादी पुलिस कर्मी सुरेंद्र देवराम खोब्रागडे की रिपोर्ट एवं चिकित्सक के अभिप्राय पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में भादंवि की धारा 304 अ, 337, 338, 283 एवं मोवाका की धारा 102 (2), 104 (1), 122/177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आसाराम चव्हाण कर रहे हंै।
Created On :   9 Dec 2022 7:47 PM IST