ट्रक की चपेट में आने से बेटी के सामने मां की दर्दनाक मौत
उधर उपराजधानी नागपुर में गुरुवार सुबह म्हालगीनग चौंक पर तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया से जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पिछला पहिया मां के सीर के ऊपर से निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि, देखनेवालों के रोंगटे खड़े हो गए। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे हुडकेश्वर रोड़ पर पकड़ लिया। भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते हुए ट्रक की जमकर तोड़-फोड भी की। भीड़ बेकाबू होकर कोई और गंभीर कदम उठाती पुलिस ने घटनास्थल पर आकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला का नाम सुचिता उमेश कुरे (50) निवासी म्हालगीनगर है।