भाजपा विधायक के घर के बाहर चोरी का सामान भरा बैग फेंककर फरार आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

accused absconding by throwing a bag full of stolen goods outside BJP MLAs house
भाजपा विधायक के घर के बाहर चोरी का सामान भरा बैग फेंककर फरार आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस
पड़ताल भाजपा विधायक के घर के बाहर चोरी का सामान भरा बैग फेंककर फरार आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के विधान परिषद सदस्य के घर के बाहर रविवार सुबह एक बैक मिला जिसमें गहने, सिक्के, भगवान गणेश की प्रतिमाओं समेत कई घरेलू सामान थे। दरअसल एक चोर माटुंगा इलाके के बंद फ्लैट से सामान चोरी कर जा रहा था। इसी दौरान लाड के घर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपी बैग वहीं रखकर भाग निकला। लाड ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पुलिसकर्मियों की नजर संदिग्ध व्यक्ति पर गई लेकिन आवाज देते ही वह मेरे घर के सामने बैग छोड़कर भाग गया। बैग से मिला सामान लाड के घर के बगल में स्थित इमारत के एक बंद फ्लैट से चुराया गया था। पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें गहने, सिक्कों के साथ दूसरे घरेलू सामान और भगवान गणेश की प्रतिमा थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद माटुंगा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही जिस घर से चोरी हुई है पुलिस उसके मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।   

 

Created On :   10 July 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story