अपराध शाखा की गिरफ्त में आया चेन स्नेचिंग मामले का 6 माह से फरार आरोपी

Accused absconding for 6 months in chain snatching case caught by crime branch
अपराध शाखा की गिरफ्त में आया चेन स्नेचिंग मामले का 6 माह से फरार आरोपी
वाशिम अपराध शाखा की गिरफ्त में आया चेन स्नेचिंग मामले का 6 माह से फरार आरोपी

डिजिटल डेस्क, वाशिम. चेन स्नेचिंग मामले के 6 माह से फरार आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने मुंबई से हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार आरोपी पर इससे पूर्व भी अनेक जबरन चोरी के अपराध दर्ज है । इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । उल्लेखनीय है कि स्थानीय बालाजी मंदिर में दर्शन कर घर जा रही महिला के गले से शुक्रवारपेठ स्थित पुराने पशुचिकित्सकीय दवाखाने के के पास दो मोटर साइकिल सवार 40 हज़ार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए थे । 

इस मामले में वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में आरोपी संघपाल भारत कांबले (27) भीम नगर वाशिम को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने मुंबई से हिरासत में लिया । इस मामले में 2 से अधिक आरोपी शामिल है और इस दृष्टि से अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । संघपाल भारत कांबले के खिलाफ इससे पूर्व भी वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 184/22, भादंवि की धारा 392 भादंवि, अपराध क्रमांक 190/22, भादंवि की धारा 392, 34, अपराध क्रमांक 191/22, भादंवि की धारा 392, 34, अपराध क्रमांक 192/22, भादंवि की धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज है । उक्त कार्रवाई जिला

पुलिस पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुकां सुनील पवार, दीपक सोनवणे, गजानन अवगले, नापुकां प्रशांत राजगुरु, चालक नापुकां संदीप डाखोरे ने साइबर सेल वाशिम के पुकां गोपाल चौधरी की तकनीकी सहायता से अंजाम दी । नागरिकों से किसी भी प्रकार का गैरव्यवहार व संदिग्ध हलचल दिखाई देने अथवा ध्यान में आने पर उसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का आव्हान वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से किया गया है ।

 

Created On :   12 Jan 2023 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story