- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चीतल के शिकार का आरोपी खाल सहित...
चीतल के शिकार का आरोपी खाल सहित गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,पवई। वन अमले यहां चीतल का शिकार करने वाले आरोपी को मृत वन्यप्राणी की खाल सहित गिरफ्तार किया है । गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां एक सूखे कुएं में खाल निकला हुआ मृत चीतल बरामद किया गया था । विभाग आरोपी की तलाश कर रहा था । इस संबंध में बताया गया है कि कि 6 जून की रात्रि में लगभग 8 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हथकुरी के बांध में जंगली जानवर का शिकार करने की सूचना प्राप्त हुई थी इस सूचना पर तत्काल वन परिक्षेत्राधिकारी गश्ती दल लेकर घटना स्थल पर पहुंचा था । तब गश्ती दल को हथकुरी के बांध में एक कुएं से चीतल के शव को बिना खाल के जप्त कर पोस्ट मार्टम एवं शव दाह हेतु अभिरक्षा में लेकर 7 जून की सुबह डॉग स्कॉट सतना की टीम के द्वारा सर्च कराई गई ।
डॉग द्वारा मुकेश पिता मिठुआ आदिवासी के घर में सूघते हुये प्रवेश कर गया और खून से लगी कुल्हाडी जिसे मुकेश द्वारा छिपाकर रखा गया था, उसे खोज लिया गया । इस कुल्हाड़ी की जप्ती कर मुकेश आदिवासी को पूछ-ताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बांध के पास महुआ के पेड़ के नीचे झाडिय़ों में छिपाकर रखी चीतल की खाल की जप्ती कराकर अपना जुर्म स्वीकार किया गया । मुकेश ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भरतल बन्दूक से चीतल का शिकार किया था और उसका मांस निकालने के लिये चमड़ा और बन्दूक के छर्रे निकालकर रात्रि में झाडियों में छिपा दिये थे। चीतल का मांस काटने घर ले जा रहे थे, तभी वन विभाग की गाड़ी आ गई तब हम सभी चीतल को कुए में फेक कर अपने-अपने घर आ गये ।
अपराधी को मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी शिशुपाल अहिरवार, सर्वजीत दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, प्रताप यादव, चेतन अहिरवार, जगदीश अहिरवार, बी.के.खरे, जवाहर सिंह, अषोक यादव, भूपेन्द्र सिंह, सलमान खान इत्यादि लोगो की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   8 Jun 2019 7:57 PM IST