28 करोड़ रुपए की कोकीन के साथ आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Accused arrested from airport with cocaine worth Rs 28 crore
28 करोड़ रुपए की कोकीन के साथ आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार
हनी ट्रैप में फंसा 28 करोड़ रुपए की कोकीन के साथ आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कस्टम विभाग ने 28 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की कोकीन के साथ एक आरोपी को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए उसे हनी ट्रैफ में फंसाया और फिर नशे की खेप की तस्करी के लिए तैयार कर लिया। आरोपी को दिल्ली में किसी व्यक्ति को कोकीन सौंपनी थी लेकिन उससे पहले ही वह कस्टम अधिकारियों के जाल में फंस गया।कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय मूल के आरोपी को शुक्रवार को उस वक्त पकड़ा गया जब वह इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से मुंबई पहुंचा था। मूल रुप से नैनीताल के रहने वाले आरोपी ने बैग में बने खास तहखाने में 2 किलो 81 ग्राम कोकीन छिपा रखी थी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 करोड़ 10 लाख रुपए है। आरोपी ने अधिकारियों को बताया कि फेसबुक पर उसकी एक महिला से जान पहचान हुई थी। महिला ने उसे नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया फिर अंतरंग बातें कर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद महिला ने आरोपी को कहा कि अगर वह कमाई करना चाहता है तो आदिस अबाबा से दिया गया सामान मुंबई में एक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। आरोपी काम करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन तस्करी के दौरानकस्टम अधिकारियों को आरोपी पर संदेह हो गया और वह दबोच लिया गया। कोर्ट में पेशी की बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के जरिए आरोपी को जाल में फंसाने वाली महिला और जिस व्यक्ति तक उसे ड्रग्स पहुंचानी थी उनकी तलाश की जा रही है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नए साल के पहले सप्ताह में ड्रग तस्करी के तीन मामले में 75 करोड़ की नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा करीब 14 किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी तस्करों से बरामद की गई है।   
 

Created On :   10 Jan 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story