- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- करोड़ों की ठगी कर पश्चिम बंगाल से...
करोड़ों की ठगी कर पश्चिम बंगाल से भागा आरोपी गिरफ्तार, मरे हुए चोर की जेब से निकला मोबाइल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करोड़ों रुपए की ठगी कर पश्चिम बंगाल से भागे एक आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। राजा मोंडल नाम के आरोपी को पुलिस ने तीन महीने पहले दर्ज 57 लाख रुपए का नेकलेस लेकर भागने के आरोप में पकड़ा है। गहने बनाने वाला आरोपी कारोबारियों से ऑर्डर और सोना लेता था और फिर फरार हो जाता था। मोंडल पश्चिम बंगाल में इस तरह ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। कोलकाता के गिरीश पार्क पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ 57 लाख रुपए का नेकलेस लेकर फरार होने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कोलकाता पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मोंडल मुंबई में छिपकर रह रहा था। वह असल्फा इलाके में झुग्गियों में किराए के घर पर रह रहा था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भनक लगने के बाद मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर नजर रखा और सीनिरय इंस्पेक्टर सागर शिवलकर की अगुआई में मोंडल को अंधेरी के सीप्झ इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोंडल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोलकाता शाखा को भी चूना लगाया है। उसने घर खरीदने के लिए बैंक से 26 लाख 65 हजार रुपए का कर्ज लिया था लेकिन फर्जी कागजात की मदद से वह घर बेंचकर फरार हो गया था। इस मामले में मोंडल के खिलाफ कोलकाता की एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज हैं। इसके अलावा भी मोंडल लोगों से गहने बनाने के लिए सोना और पैसे लेकर कई बार फरार हो चुका है। आरोपी को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मृत चोर की जेब से मिला यात्री का चोरी गया मोबाइल
सो रहे यात्री की जेब से मोबाइल चोरी कर भागे एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यात्री ने चोरी किए गए आई फोन की शिकायत रेलवे पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक के जेब में मोबाइल मिला तो पुलिस ने उसके जरिए युवक की पहचान जानने की कोशिश की। लेकिन छानबीन में खुलासा हुआ कि युवक की जेब से मिला मोबाइल चोरी का था जिसे वह यात्री के जेब से निकालकर भागा था। चिराग गुप्ता ने मंगलवार को अपने वाशी के ऑफिस से घाटकोपर स्थित घर जाने के लिए सुबह सवा पांच बजे की ट्रेन पकड़ी थी। अपना 50 हजार रुपए का आईफोन उन्होंने पैंट की जेब में रखा था। ट्रेन में सफर के दौरान उन्हें नींद आ गई। शिवडी स्टेशन पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनकी जेब से मोबाइल गायब है। इसके बाद उन्होंने वडाला पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच वडाला जीआरपी को सूचना मिली कि रे रोड और कॉटन ग्रीन स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस युवक को जेजे अस्पताल ले गई लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए आरिफ शेख (22) के जेब की तलाशी के दौरान पुलिस को एक आईफोन मिला। पुलिस को लगा कि फोन शेख का होगा लेकिन छानबीन की गई तो पता चला कि यह वहीं मोबाइल फोन था जिसकी चोरी की शिकायत गुप्ता ने थोड़ी देर पहले ही दर्ज कराई थी। मूल रूप से झारखंड के रहने वाले शेख का शव पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
Created On :   14 Nov 2019 7:59 PM IST