33 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को शाम 6 बजे के दौरान बाजपेयी वार्ड, गौतमनगर के एक मकान में छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से बिक्री के लिए लाया गया लगभग 33 किलो 688 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 6 लाख 73 हजार 760 रुपए बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गोंदिया शहर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क),20,29 के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें आरोपी बाजपेयी वार्ड गौतम नगर निवासी राकेशसिंह उर्फ बंटी खतवार को गिरफ्तार किया है। वहीं श्रीनगर गोंदिया निवासी खुशाल उर्फ पप्पू अगडे फरार है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा दल के सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन कावडे को 19 फरवरी को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि श्रीनगर गोंदिया निवासी खुशाल उर्फ पप्पू अगडे ने बिक्री के लिए अवैध रूप से गांजे का भंडारण वाजपेयी वार्ड गौतम नगर निवासी राकेशसिंह उर्फ बंटी खतवार के घर में रखा हुआ है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके आदेश से शाम 6 बजे शासकीय पंचों के साथ पुलिस कर्मियों ने मकान पर छापामार कार्रवाई की। इस समय राकेशसिंह खतवार घर मंे ही मिला। पश्चात घर की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान घर के एक कमरे में सज्जे पर प्लास्टिक पॉलिथीन बैग में पैक कर रखे गए गांजे के 30 नग पैकेट बरामद किए। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन कावड़े, पुलिस हवलदार राजू मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, चेतन पटले, नेवालाल भेलावे, संतोष केदार, अजय रहांगडाले, महिला पुलिस कर्मी कुमुद येरणे एवं मुरलीधर पांडे ने की है।
Created On :   21 Feb 2023 5:33 PM IST