वैष्णव माता के मंदिर में तोड़-फोड़, प्रसिद्ध देव स्थली में वारदात से आक्रोश

Accused break temple of vaishnav mata temple,resentment from incident famous god place
वैष्णव माता के मंदिर में तोड़-फोड़, प्रसिद्ध देव स्थली में वारदात से आक्रोश
वैष्णव माता के मंदिर में तोड़-फोड़, प्रसिद्ध देव स्थली में वारदात से आक्रोश

डिजिटल डेस्क पन्ना/शाहनगर। शाहनगर से करीब नौ किमी दूर पन्ना कटनी मुख्य मार्ग स्थित सुगरहा की पहाड़ी में स्थित प्राचीन सिद्ध स्थान में स्थापित मां वैष्णव देवी के मंदिर में रात्रि में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ करते हुये, मंदिर में विराजमान मां वैष्णव देवी की संगमरमर से निर्मित भव्य प्रतिमा के टुकड़े-टुकड़े कर दिये। इसके साथ ही मंदिर क्षेत्र में स्थित भैरवनाथ के मंदिर में तोड़-फोड़ की गयी और सिद्ध बाबा के स्थान के स्थल पर मंदिर के अंदर विराजमान काली माता एवं शारदा माता की पत्थर की प्रतिमाओ को भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश का महौल व्याप्त है।
 

पुजारी पूजा करने पहुंचा, तो टूटी पड़ी थी मूर्तियां

मंदिर में तोड़-फोड़ कर सिद्ध स्थली को उजाड़ने वाले आरोपियो का कोई सुराग नहीं लगा है।  पहाड़ी स्थित माता वैष्णव देवी के पुजारी द्वारका प्रसाद पंडा बुधवार 24 जुलाई की रात्रि को मंदिर में आरती करने के बाद अपने घर चले गये थे और आज 25 जुलाई की सुबह जब वह हर दिन की तरह मंदिर में पूजा करने के लिये पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है पूरे मंदिर में जगह-जगह तोड़ फोड़ की गयी है। माता के मंदिर में जहां करीब 20 साल पूर्व माता वैष्णव देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी।  माता की उस संगमरमर से निर्मित प्रतिमा पर ज्वलशील पदार्थ डाल कर वस्त्र तथा माता के श्रृंगार आग से जले हुये पड़े थे साथ ही माता की भव्य मूर्ति के कई टुकड़े नीचे बिखरे पड़े हुये थे।  माता की प्रतिमा के साथ ही भैरव नाथ मंदिर में रखी भैरवनाथ प्रतिमा भी कई हिस्सो में विभाजित पड़ी हुयी थी।
 

जंगल में फेंके टुकड़े

साथ ही मंदिर के पास विराजमान मां काली और मां शारदा की प्रतिमाओ को भी तोड़ते हुये टुकड़े-टुकड़े कर वहां पर फैंक दिया जाना पाया गया। इसकी जानकारी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी अशोक खटवानी, प्रमोद गर्ग को दी गयी। आस्था के दरबार में इस तरह से हुये हमले और मंदिर की मूर्तियां तोडऩे की घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गये। घटित घटना को लेकर मंदिर के पुजारी द्वारका प्रसाद पंडा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी अशोक खटवानी व प्रमोद गर्ग के साथ थाना शाहनगर पहुंचे और घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी।
 

नवरात्रि में पहुंचते रहे हजारो श्रृद्धालु

वैष्णव माता का मंदिर और सिद्ध बाबा का स्थान जहां पर अज्ञात द्वारा मूर्तिया तोड़े जाने और देव मंदिरो को उजाडऩे की विभत्स घटना सामने आने से लोगों में आक्रोश है। नवरात्रि के समय शाहनगर, पवई, कटनी जिले सहित दूर-दराज के श्रृद्धालु और स्थानीय क्षेत्रांचल के सभी गांवो से हजारों की संख्या में श्रृद्धालु माता के दरबार में दर्शन करने के लिये पहुंचते रहे है।
 

इनका कहना है

मंदिर में तोड़-फोड़ एवं मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध ग्रामवासियो की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये संदिग्ध आरोपियों से पूछ-तांछ की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।
मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक पन्ना

Created On :   25 July 2019 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story