आरोपी ने कबूली लापता एमबीबीएस छात्रा की हत्या की बात तो पुलिस ने समंदर में शुरू की शव की तलाश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब 14 महीनों से लापता एमबीबीएस छात्रा सदिच्छा साने का शव तलाशने के लिए शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने भारतीय नौसेना की मदद से बांद्रा बैंड स्टैंड के करीब समंदर में तलाशी अभियान चलाया। साने के साथ आखिरी बार देखे गए और मामले में गिरफ्तार आरोपी मिठु सिंह ने पूछताछ के दौरानपुलिस को उसकी हत्या कर शव समंदर में करीब 150 मीटर अंदर ले जाकर ठिकाने लगाने का खुलासा किया है। इसके बाद पुलिस ने नौसेना के गोताखोरों की मदद से बांद्रा बैंड स्टैंड पर आरोपी द्वारा बताए गए समंदर के उस हिस्से में शव तलाशने की कोशिश की जहां उसने लाश ठिकाने लगाने का दावा किया है। हालांकि पुलिस को तलाशी के दौरान अभी तक कुछ नहीं मिला है। शव को तलाशने की कोशिश आगे भी जारी रहेगी। सिंह के खिलाफ मामले में पुलिस ने अगवा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी अब सिंह के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का भी मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले में कुछ दिनों पहले अब्दुल अंसारी नाम के एक संदिग्ध को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि एमबीबीएस तृतीयवर्ष की छात्रा 29 नवंबर 2021 को अपने पालघर स्थित घर से जेजे ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज में परीक्षा देने के नाम पर निकली थी लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई और उसका मोबाइल भी बंद है। सीसीटीवी और दूसरे सबूतों की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि साने आखिरी बार सिंह के साथ बांद्रा बैंडस्टैंड पर देखी गई थी। सिंह ने साने की हत्या क्यों की इसका भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं साने के पिता मनीष ने बेटी की हत्या के आरोपी और पुलिस के दावे को गलत बताया है। उनका कहना है कि पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है और कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   20 Jan 2023 8:43 PM IST