ऑनलाइन ठगी में आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले के अवधुतवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत ऑनलाइन तरीके से कर्ज देने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने दो भाइयों के साथ 75 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है । मामले में आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शनिवार 30 जुलाई की देर रात की गई। आरोपी का नाम दिल्ली निवासी परणीत सोनी उर्फ पूंनी (23) है। पुलिस के अनुसार आर्णी मार्ग निवासी विजय अटकरे (34) को व्यापार शुरू करने के लिए कर्ज की आवश्यकता थी। उसके भाई ने कर्ज मिलने के संदर्भ में ऑनलाइन जानकारी सर्च की। तभी उनके मोबाइल नंबर पर पर्सनल लोन के संदर्भ में एक मैसेज उक्त आरोपी ने भेजा। आरोपी की बातों में आकर दोनों भाइयों ने बारी-बारी से अलग-अलग बैंक खातों में किश्त के रुपए भेज दिए। जब दोनों को लगा कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर यवतमाल लाया।
Created On :   31 July 2022 9:49 PM IST