यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे आरोपी वकील पहुंचे हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने अधिनस्त काम करनेवाली महिला के यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे वकीलों ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की जांच सीबीआई को सौपने की मांग की है। और खुद के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की है। वकीलों ने याचिका में दावा किया है कि इस मामले की शिकायतकर्ता आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। याचिका में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता ने देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोगों के खिलाफ झूठी शिकायते दर्ज कराई है। जिसके चलते कई बेगुन्हा लोग परेशान हुए है। मंगलवार को न्यायमूर्ति पीबी वैराले व न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से खंडपीठ से आग्रह किया गया कि मामले में शिकायतकर्ता को जवाब देने के लिए कहा जाए। ताकि आगे मामले की सुनवाई को टाला न ज सके।
याचिकार्ता ने खंडपीठ से आग्रह किया कि वे इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करें। क्योंकि निचली अदालत से इस मामले में आरोपी वकीलों को गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद मरिन ड्राइव पुलिस पुलिस स्टेशन जाना पड़ता है और वहां आरोपियों के रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर करना पड़ता है। खंडपीठ ने फिलहाल याचिका पर गौर करने के बाद मरिन ड्राइव पुलिस स्टेशन व शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो वकीलों सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने दावा किया है कि उसे लॉ फर्म में अच्छा वेतन देने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीयदंड संहिता की धारा 376,354, 354(ए)(।),380स 385,500, 504,506, 509,120 बी सहित अन्य धाराओंके तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   24 Aug 2021 8:28 PM IST