हाथ में चाकू लेकर आतंक फैलाने वाले को पकड़ा

Accused make terror caught with knife in hand
हाथ में चाकू लेकर आतंक फैलाने वाले को पकड़ा
मूर्तिजापुर  हाथ में चाकू लेकर आतंक फैलाने वाले को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. शहर के पुरानी बस्ती परिसर में हाथ में चाकू लेकर सरे राह आतंक मचाते हुए लोगों डरा धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस मामले में अपराध दर्ज किया है गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कान्स्टेबल मनीष मालठाने, विल्हेकर, वानखेड़े गश्त पर थे। तब उनको जानकारी मिली की पुरानी बस्ती में भगतसिंह चौक में एक युवक हाथ में चाकू लेकर आतंक मचा रहा है। लोगों को डराया -धमकाया जा रहा है। जानकारी के आधार पर इन पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आतंक मचाने वाले युवक को पकड़ लिया। युवक को मूर्तिजापुर शहर पुलिस थाने में लाकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 

Created On :   21 Feb 2023 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story