लाइनमैन से लूट के आरोपी उपजेल से गिरफ्तार, एक ही रात में 2 वारदातों को दिया था अंजाम

डिजिटल डेस्क,सतना। एक ही रात में 2 थाना क्षेत्रों में लूट की दो वारदात करने वाले 4 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने नागौद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बाहर लाकर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी की रात को लाइनमैन चंद्रिका प्रसाद पुत्र हरिशंकर कुशवाहा, निवासी कल्हारी थाना सिंहपुर, बाइक से घर जा रहे थे, तब रैगांव मोड़ के पास स्कार्पियो से आए चार बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। पीडि़त की शिकायत पर धारा 394 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई, तभी खबर लगी कि लाइनमैन को लूट कर भागे आरोपियों ने सितपुरा में बागरी पेट्रोल पम्प के पास विक्रांत सिंह पुत्र अनंत प्रताप सिंह 35 वर्ष, निवासी भरहुतनगर थाना कोलगवां की बाइक छीन ले गए थे।
नागौद में पकड़े गए थे
उक्त घटना की शिकायत मिलने के 24 घंटे में ही नागौद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी राजकुमार पुत्र शिवकुमार चौधरी 25 वर्ष, निवासी हरदुआ मझोला थाना नागौद समेत उसके छोटे भाई अनुज चौधरी 18 वर्ष, पवन अहिरवार पुत्र भाईलाल 19 वर्ष और सुंदरलाल पुत्र रामकृपाल अहिरवार 25 वर्ष को पकड़ लिया था। चारों को कोर्ट में पेश कर उपजेल नागौद में दाखिल कराया गया। उनके कब्जे से बाइक और स्कार्पियो भी जब्त की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने रैगांव मोड़ की वारदात का खुलासा किया था।
प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए जेल से बाहर
नागौद पुलिस से सूचना मिलने पर सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी और जैसे ही वारंट मिला तो उपजेल पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को सतना लाकर जिला कोर्ट से एक दिन की रिमांड मंजूर कराते हुए लूटा गया मोबाइल बरामद किया और फिर मंगलवार को सेंट्रल जेल भेज दिया।
Created On :   15 Feb 2023 3:30 PM IST