उच्चकों ने छीना अभिनेत्री सलमा आगा का पर्स, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर 

Accused snatched actress Salma Aghas purse, police did not register an FIR
उच्चकों ने छीना अभिनेत्री सलमा आगा का पर्स, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर 
वारदात उच्चकों ने छीना अभिनेत्री सलमा आगा का पर्स, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ अभिनेत्री सलमा आगा झपटमारी का शिकार हो गईं हैं। दो मोटरसाइकल सवार उनका पर्स छीनकर भाग गए जिसमें दो मोबाइल के साथ कुछ दूसरे कीमती सामान भी थे। हैरानी की बात ये है कि अभिनेत्री की शिकायत के बावजूद मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए बिना उन्हें वापस लौटा दिया। अब 65 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी सार्वजनिक की है तो पुलिस अब शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है। शिकायत के मुताबिक सलमा आगा शनिवार को अपने बंगले से ऑटोरिक्शा के जरिए वर्सोवा इलाके में स्थित एक दवा की दुकान पर जा रहीं थीं। इसी दौरान एक मंहगी दिखने वाली मोटरसाइकल पर सवार दो लोग उनके बगल से गुजरे और हाथ से उनका पर्स छीनकर तेज रफ्तार से भाग निकले। अभिनेत्री के मुताबिक पर्स में दो मोबाइल फोन, नकदी, चाबियां और दूसरे जरूरी सामान थे। अभिनेत्री वारदात के तुरंत बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची लेकिन पुलिस ने शिकायत ही नहीं दर्ज की। पुलिस स्टेशन में मौजूद अधिकारी ने उसने कहा कि एफआईआर दर्ज करने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। इसके बाद अभिनेत्री किसी काम से चली गईं। अब उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि हम उस दिन भी एफआईआर दर्ज करने को तैयार थे लेकिन आगा के पास समय नहीं था। वे बाद में भी वापस नहीं आईं। हमने उनसे संपर्क किया है वे जब भी पुलिस स्टेशन आएंगी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी। 
 

Created On :   17 Nov 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story