आठ साल के बच्चे को अगवा करनेवाला आरोपी गिरफ्तार, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से था नाराज

Accused who kidnapped an eight-year-old child was arrested, angry at rejecting the marriage proposal
आठ साल के बच्चे को अगवा करनेवाला आरोपी गिरफ्तार, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से था नाराज
पालघर आठ साल के बच्चे को अगवा करनेवाला आरोपी गिरफ्तार, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से था नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रेमिका के भाई ने शादी से इनकार किया तो नाराज 35 वर्षीय व्यक्ति ने उसके आठ साल के बेटे को स्कूल से अगवा कर लिया। मामला पालघर जिले के तलासरी इलाके का है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। आरोपी ने सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बच्चे को अनवीर रायातपाडा इलाके में स्थित उसके स्कूल के अगवा किया था। आरोपी ने बच्चे को कहा कि उसकी मौसी उसे बुला रही है और उसे साथ लेकर फरार हो गया। मामले में बच्चे के अभिभावकों की शिकायत पर तलासरी पुलिस ने अगवा किए जाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और पता चला कि बच्चा जिस व्यक्ति के साथ गया है वह उसकी जान पहचान का है। पुलिस ने और जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी के एक महिला के साथ प्रेम संबंध हैं और अगवा किया गया बच्चा उसी महिला का भतीजा है। इस बीच पुलिस ने तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी को सिलवासा से दबोच लिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के भाई ने उसके संबंधों का विरोध करते हुए शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था इसी से नाराज होकर उसने सबक सिखाने के लिए बच्चे को अगवा कर लिया। पुलिस ने बच्चे को महज 4 घंटे में सकुशल बचाकर उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक उमेश रोठे मामले की छानबीन कर रहे हैं। 
 

Created On :   10 Jan 2023 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story