जुआ और शराब व्यवसायियों के खिलाफ की कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ा 57 हजार का माल 

Action against gambling and liquor businessmen
जुआ और शराब व्यवसायियों के खिलाफ की कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ा 57 हजार का माल 
भंडारा जुआ और शराब व्यवसायियों के खिलाफ की कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ा 57 हजार का माल 

डिजिटल डेस्क, भंडारा. सट्टा का नंबर लेने तथा शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ जिले के आंधलगांव, पवनी, तुमसर गोबरवाही पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई कर कुल 56 हजार 993 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई के दौरान कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए। आंधलगांव पुलिस थाने के तहत आने वाले जांब ग्राम के परमेंद्र मिलिंद भोतमांगे (28) को सट्टा नंबर लेते हुए पकड़ा गया। उसके पास से कुल 325 रुपए का माल जब्त किया है। इसी तरह पवनी पुलिस ने बुधवारपेठ निवासी अविनाश नत्थूजी लांजेवार (45) तथा नरेश डोमबुजी बावणकर (45) को सट्टे के राजधानी, मनिपुर के आंकड़े लिखते पकड़ा। दोनों के पास से पुलिस ने कुल 2133 रुपए का माल जब्त किया। इसी तरह पवनी पुलिस ने सोमवारी वार्ड निवासी अरुण महादेव भुरे (55), सुधीर खोब्रागड़े (35) को राजधानी, मनिपुर पर सट्टा लेते पकड़ा। दोनों के पास से कुल 1535 रुपए का माल जब्त किया। इसी तरह तुमसर पुलिस ने शराब बेचने वाले हसाराटोली ग्राम निवासी सचिन नानाजी डहाट (38) पर कार्रवाई कर दस लीटर महुआ शराब जब्त की। जिसकी कीमत एक हजार रुपए बताई जा रही है।

इसी तरह आंधलगांव पुलिस ने फुटाला ग्राम निवासी देवदास हरीदास उरकुंडे (30) के पास 30 लीटर महुआ शराब व एक हीरो कंपनी की दोपहिया इस तरह से कुल 33 हजार रुपए का माल जब्त किया। आंधलगांव पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेच रहे वासेरा ग्राम के शैलेश अशोक मेश्राम (29) पर कार्रवाई की है। उसके पास से 30 लीटर महुआ शराब व दोपहिया इस तरह से कुल 13 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गोबरवाही पुलिस ने चिखला ग्राम निवासी माणिक कचरू शेंबरे (45) पर कार्रवाई की है। उसके पास से पुलिस ने 100 किलो सड़वा तथा प्लास्टिक ड्रम इस प्रकार कुल छह हजार रुपए की सामग्री जब्त की है। 

Created On :   11 Jan 2023 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story