- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिना लाइसेंस मूर्तियां बेच रहे...
बिना लाइसेंस मूर्तियां बेच रहे विक्रेताओं पर छापा, वसूला 43,200 जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशोत्सव के लिए शहर तैयार है। बाजार सज गए हैं, लेकिन नियमों का ताक पर रखकर बाजार में धड़ल्ले से पीओपी और मिट्टी की मूर्तियां बेचने रखी गई है। नियमानुसार पीओपी मूर्तियों पर लाल निशान लगाना जरूरी है। दुकान लगाने के लिए अनुमति लेकर लाइसेंस भी लेना जरूरी है। इन सभी नियमों से परे दुकानदार धड़ल्ले से मूर्तियों का व्यापार कर रहे हैं। शिकायतों के बाद मनपा की जोनल टीम और न्यूसेंस डिटेक्शन स्कॉड (एनडीएस) सक्रिय हो गया है। गुरुवार को इतवारी, चूना ओली, महल, धरमपेठ सहित शहर के सभी प्रमुख बाजारों में छापा मारकर मूर्ति विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। 226 विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी गई। 92 विक्रेता नियमों का उल्लंघन कर मूर्तियों का व्यापार करते रंगे हाथ मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई कर 43 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया और उन्हें लाइसेंस लेने सहित पीओपी मूर्तियों पर लाल रंग का निशान लगाने की चेतावनी दी गई। विशेष यह कि कार्रवाई की भनक लगते ही अनेक दुकानदारों ने तुरंत दुकानों से लाल रंग के स्केच मंगाकर मूर्तियों पर लाल रंग लगाना शुरू कर दिया था। जिस कारण वे कार्रवाई से बच गए।
फुटाला छोड़कर अन्य तालाबों में विसर्जन पर रोक
आगामी 2 सितंबर से शहर में गणेशोत्सव का जश्न शुरू हो रहा है। गणेशोत्सव पर्यावरणपूरक बनाने के लिए मनपा पिछले अनेक सालों से शहर में विजर्सन के लिए कृत्रिम टैंकों की व्यवस्था कर रही है। इस साल फुटाला तालाब छोड़कर अन्य तालाबों में विसर्जन पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह पीओपी मूर्तियों की पहचान के लिए उसपर लाल निशान लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दुकान लगाने के लिए भी मनपा से अनुमति आवश्यक की गई, लेकिन बाजार में इन नियमों का सरासर उल्लंघन हो रहा है। अधिकतर लोगों ने दुकान लगाने की अनुमति नहीं ली है। पीओपी मूर्ति बेचने के लिए रखी गई, लेकिन उसपर लाल निशान नहीं लगाए गए। ऐसे अनेक नियमों को दरकिनार कर मूर्तियों का व्यापार किया जा रहा है। इसके िखलाफ शिकायत मिलने पर गुरुवार से मनपा की विविध जोन की टीम और न्यूसेंस डिटेक्शन स्कॉड की टीम कार्रवाई करने बाजार में उतर गई। अनेक लोगों से विवाद भी हुए। लेकिन न्यूसेंस डिटेक्शन स्कॉड के कर्मचारी, सेवानिवृत्त सेना जवान होने से वे स्थितियों को संभालने में माहिर दिखे। स्थितियों को संभालते हुए लगभग 92 विक्रेताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की।
हनुमाननगर जोन में सर्वाधिक कार्रवाई
सर्वाधिक कार्रवाई हनुमान नगर जोन अंतर्गत की गई। वहां 24 विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर 4800 का दंड वसूला गया। लक्ष्मीनगर में 2 विक्रेताओं पर 2 हजार, धरमपेठ जोन में 12 विक्रेताओं पर 12 हजार, नेहरूनगर जोन में 2 विक्रेताओं पर 2 हजार, गांधीबाग जोन में 22 विक्रेताओं पर 4400, सतरंजीपुरा जोन में 14 विक्रेताओं पर 2800, लकड़गंज जोन में 11 विक्रेताओं पर 7200, आशीनगर जोन में 3 विक्रेताओं पर 6 हजार और मंगलवारी जोन में 2 विक्रेताओं पर 2 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया।
Created On :   29 Aug 2019 10:20 PM IST