बिजली चोरी मामले में 70 ग्राहकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Action during recovery - Case registered against 70 customers in electricity theft case
बिजली चोरी मामले में 70 ग्राहकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
वसूली के दौरान कार्रवाई बिजली चोरी मामले में 70 ग्राहकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, आर्णी। कुछ दिनों में महावितरण विभाग ने बकाया बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया है। जिसके तहत आर्णी शहर और ग्रामीण अंचल में उपभोक्ताओं के घर, दुकान और अन्य छोटे उद्योग, व्यवसायियों के घर जाकर जांच पड़ताल की। अभियान के तहत बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेश मडावी, अमरावती के जोनल मैनेजर जीवणे व अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। लोणबेहल क्षेत्र में 32 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी और शहर में भी जांच की। आर्णी उपविभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक कर बकाया बिजली वसूलने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत अब तक 70 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानकारी मडावी ने दी। उन्होंने कहा कि ग्राहक बिजली बिल समय पर भरें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिसमें कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस समय उपकार्यकारी अभियंता नरेंद्र राऊत, शहर विभाग के अभियंता सेडामे, अभियंता शिवनकर, मुकेश गुल्हाणे, विक्की तडस आदि उपस्थित थे।

Created On :   2 Nov 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story