अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहे चार टिप्पर जब्त

Action of Revenue Department - Four tippers confiscated illegally transporting sand
अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहे चार टिप्पर जब्त
राजस्व विभाग की कार्रवाई अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहे चार टिप्पर जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील के निलज रेत घाट से अवैध तरीके से रेत का परिवहन किए जाने संबंधी मिली गुप्त जानकारी के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने रविवार, 17 अक्टूबर की सुबह में छापामार कार्रवाई करते हुए चार टिप्पर को जब्त किया है। यह कार्रवाई बोरगांव खेत परिसर में की गई। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मोहाड़ी के तहसीलदार दीपक कारंडे द्वारा अवैध गौण खनिज उत्खनन पर नकेल कसने के लिए गौण खनिज तस्करों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह रविवार, 17 अक्टूबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई कर टिप्पर मालिक नागपुर निवासी दीपक मानापुरे के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 ए. के. 2438, नागपुर निवासी राहुल स्वामी के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 बी. जी. 1271, नागपुर निवासी लोकेश जैन के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 बी. एफ. 1533 और एम. एच. 40 बी. एफ. 4194 उक्त चार टिप्पर पर जब्ती की कार्रवाई कर करडी पुलिस थाने में जमा किया गया है। तहसील कार्यालय का वाहन टिप्पर के आडे आते ही दो टिप्पर चालक टिप्पर छोड़कर भाग गए। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार मोरेश्वर हुकरे के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए चार टिप्पर को जब्त किया है। निलज घाट से अवैध रेत का परिवहन करने वाले टिप्पर मालिक नागपुर निवासी दीपक मानापुरे के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 ए. के. 2438, नागपुर निवासी राहुल स्वामी के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 बी. जी. 1271, नागपुर निवासी लोकेश जैन के टिप्पर क्रमांक एम. एच. 40 बी. एफ. 1533 और एम. एच. 40 बी. एफ. 4194 उक्त चार टिप्पर पर जब्ती की कार्रवाई कर करडी पुलिस थाने में जमा किया गया है। तहसील कार्यालय का वाहन टिप्पर के आडे आते ही दो टिप्पर चालक टिप्पर छोड़कर भाग गए। उपरोक्त कार्रवाई नायब तहसीलदार मोरेश्वर हुकरे, पटवारी पी. व्ही. घोडेस्वार, पटवारी व्ही. ए. कांबले, कोतवाल चंदन नंदनवार, चालक चंदू बावणे दस्ते द्वारा की गई। 

Created On :   18 Oct 2021 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story