नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर की कारवाई

Action on drivers who violate the rules
नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर की कारवाई
गोंदिया नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर की कारवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सड़क पर आए दिन चालकों द्वारा यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। मुख्यमार्गों के किनारे खड़े वाहनों से हादसे का अंदेशा बना रहता है। रविवार 21 अगस्त की शाम 4 बजे गोंदिया- गोरेगांव मार्ग के ढिमरटोली परिसर मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम दौरान लापरवाह ट्रक चालकों पर कारवाई कर अंकुश लगाने का काम किया है। ज्ञात हो कि गोंदिया शहर के मार्केट को जिले का मुख्य मार्केट कहा जाता है। मार्केट में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी जरूरतों के सामानों खरीदने सुबह से देर रात तक पहुंचते है। शहर के मुख्यमार्गो पर आवाजाही रहने से हमेशा व्यस्त नजर आते है। बताया जाता है कि शहर से सटे मुख्यमार्गो में गोंदिया-तिरोडा, गोंदिया-बालाघाट, गोंदिया-आमगांव एवं गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर इनदिनों वाहन चालकों व्दारा लापरवाहीपूर्वक वाहनों को सडक किनारे खडा किया जा रहा है। जबकि वाहनों के सड़क पर खडे रहने से दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। नियमों का कड़ाई से पालन करने की बजाए सरेआम उल्लंघन किया जाता है। ऐसे चालकों पर कारवाई करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए रविवार 21 अगस्त की शाम 4 बजे गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर मुहिम चलाकर मार्ग पर खड़े ट्रक क्रमांक एमएच-35/के-5046 पर कारवाई किया है। इस संबंध में विभाग कर्मियों ने बताया कि चालकों द्वारा नो पार्किंग जगहों पर वाहनों को गलत तरीके से खड़ा किया गया था। निर्देशों के तहत चालकों पर यातायात नियमों के तहत दंडात्मक कारवाई की जा रही है।

उल्लंघन किया तो होंगी कारवाई

महेश बंसोडे, पुलिस निरीक्षक, ट्रैफिक विभाग के मुताबिक वाहन चालकों ने हमेशा सावधानी बरतते हुए वाहनों को चलाना चाहिए। सड़क पर वाहन चलाते वक्त वाहनों से संबंधी आवश्यक दस्तावेज जरूरी है। उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमों के तहत चालकों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

Created On :   22 Aug 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story