नफरती बोल वाले भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो- कांग्रेस 

Action should be taken against BJP MP and MLA who speaks hate speech- Congress
नफरती बोल वाले भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो- कांग्रेस 
सुप्रीम कोर्ट से आग्रह  नफरती बोल वाले भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो- कांग्रेस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में कथित तौर पर नफरत भरा भाषण देने के लिए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर को निशाने पर लिया है और इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछा है कि प्रवेश वर्मा और गुर्जर द्वारा दिए नफरती भाषण पर आप चुप क्यों हैं? आखिर इन नेताओं ने एक समुदाय विशेष के लिए चुन-चुन कर मारने, पूर्ण बहिष्कार, दिमाग ठीक करने जैसी भाषा का इस्तेमाल किस आधार पर किया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें ऊपर से ऐसा बोलने की छूट मिलती है। उन्हें पता है कि इस तरह की भाषा से पार्टी को फायदा मिलेगा। सुप्रिया ने प्रवेश वर्मा और नंदकिशोर गुर्जर जैसे नेताओं का रोल मॉडल केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बताया।

केजरीवाल को बताया मोदी का छोटा रिचार्ज

सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा कि 72 घंटे के बाद भी इन नफरतियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि चूंकि पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है, ऐसे में न्यायालय को खुद ही संज्ञान लेकर हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संघ का मोदी का छोटा रिचार्ज बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ केजरीवाल भी इस मुद्दे पर मौन क्यों हैं? इन बयानों के खिलाफ केजरीवाल भले कुछ कर नहीं सकते, लेकिन बोल तो सकते हैं।
 

Created On :   11 Oct 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story