हेलमेट को लेकर 35 बाइक सवारों पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला. उप प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से 1 जनवरी से हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। शहर के भीड भरे इलाकों में प्रमुख चौराहों पर तथा शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर आरटीओ की टीमे खड़ी रहती है और बाइक सवारों को रोक कर दस्तावेजों को दर्शाने के साथ ही हेलमेट परिधान नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को एक हजार रूपए जुर्माने का प्रावधान है। शनिवार को आरटीओ अधिकारियों ने 52 मोटर बाइक सवारों को रोक कर पड़ताल की। जिसमें से 35 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई है। उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। अकोला अकोट मार्ग पर यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई हेमंत बड़े, भागवत चोपड़े, मनोज शेलके,दिगंबर महाले तथा चालक संदीप काले की टीम ने अंजाम दी।
Created On :   16 Jan 2023 6:28 PM IST