अनजान लोगों पर रंग फेंकने पर होगी कार्रवाई

By - Bhaskar Hindi |27 Feb 2023 8:53 PM IST
मुंबई अनजान लोगों पर रंग फेंकने पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में जहां इस साल लोग कोरोना संक्रमण की पाबंदियों से आजादी के बाद रंगपंचमी धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं वहीं मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर चेतावनी दी है कि अनजान लोगों पर रंग और गुब्बारे फेंकने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी विशाल ठाकुर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 5 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले होली के त्यौहार के दौरान सार्वजनिक रुप से अश्लील शब्दों का उच्चारण करने या नारे लगाने, किसी की भावना आहत करने वाली नकल, चित्र, चिन्ह, बोर्ड प्रदर्शित करने, रंग, पानी या कोई द्रव्य भरकर गुब्बारे तैयार करने या फेंकने, पैदल जा रहे लोगों पर गीला या सूखा रंग फेंकने वालों पर महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   27 Feb 2023 8:52 PM IST
Next Story