- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन...
ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से सात घंटे चली पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सात घंटे पूछताछ की। सुबह 11 बजे एनसीबी के ऑफिस पहुंचे अभिनेता को पूछताछ के बाद शाम छह बजे घर जाने की इजाजत दे दी गई। पूछताछ के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए रामपाल ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है। घर से मिली प्रतिबंधित दवाओं के बारे में रामपाल ने कहा कि इससे जुड़े प्रिस्क्रिप्शन की पर्ची उन्होंने एनसीबी को दे दी है। रामपाल ने कहा कि किसी निर्दोष की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब नहीं की जानी चाहिए। इससे पहले एनसीबी ने गुरूवार देर रात रामपाल के दोस्त पॉल बर्टेन को गिरफ्तार कर लिया।
बार्टेन ऑस्ट्रेलियाई मूल के आर्किटेक्ट हैं। गुरूवार को करीब दस घंटे पूछताछ के बाद बर्टेन को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया। बर्टेेन रामपाल की कई पार्टियों में शामिल हुए हैं। इसके अलावा रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से भी एनसीबी बुधवार और गुरूवार को 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दौरान गैब्रिएला ने भी दावा किया कि वे ड्रग्स का सेवन या खरीद फरोख्त नहीं करतीं। एनसीबी गैब्रिएला के भाई एगिसिलाओस को ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा रामपाल के घर भी एनसीबी ने छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिलीं थीं। इसके अलावा एनसीबी ने रामपाल के घर से लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए थे।
Created On :   13 Nov 2020 7:36 PM IST