तिरंगा फिल्म के खतरनाक विलेन दीपक शिर्के ने कहा - विदर्भ का जमाई हूं मैं

Actor Deepak Shirke said - I am the son in law of Vidarbha
तिरंगा फिल्म के खतरनाक विलेन दीपक शिर्के ने कहा - विदर्भ का जमाई हूं मैं
तिरंगा फिल्म के खतरनाक विलेन दीपक शिर्के ने कहा - विदर्भ का जमाई हूं मैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दौर की हिन्दी फिल्मों के जो विलेन होते थे वह बहुत ज्यादा फेमस और लोकप्रिय होते थे। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड फिल्मों के खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले दीपक शिर्के के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे। जो संतरानगरी आए हैं। बॉलीवुड से तो दीपक शिर्के गायब ही हो गए हैं। लेकिन वह मराठी फिल्मों में काम करते रहते हैं। उनके मुताबिक  60-65 की उम्र में कई लोग सोचते है कि अब लाइफ खत्म हो गई है,लेकिन ऐसा नहीं है यह उम्र बहुत अलग होती है। इस उम्र के बाद व्यक्ति धीरे-धीरे बचपन की ओर जाने लगता है,और जैसी जिंदगी बचपन में जीते है वैसे जीना चाहिए। हर पल हर उम्र का बचपन में जी सकते है। मराठी फिल्म ‘वी आर चिरकुट’ में उम्र पचपन की और दिल बचपन का दिखाया गया है।

Created On :   16 Feb 2020 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story