बढ़ सकती हैं अभिनेता रणबीर की मुश्किलें - एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के चलते अभिनेता रणवीर सिंह मुश्किल में फंस गए हैं। शिकायत के आधार पर मुंबई की चेंबूर पुलिस ने सिंह के खिलाफ एफआईआर कर ली है। अभिनेता पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही हैं क्योंकि उनके खिलाफ आईपीसी के साथ आईटी कानून की गैरजमानती धारा के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक रणवीर ने मोटी कमाई के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाई। यही नहीं एक मैग्जीन के लिए खिंचवाई गई तस्वीरों को उन्होंने 21 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी साझा किया। शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके जरिए सिंह ने युवाओं को नैतिक रुप से पथभ्रष्ट करने की कोशिश की है। शिकायत में कहा गया है कि सिंह की इस हरकत ने महिलाओं को शर्मसार किया है साथ ही पूरे समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सिंह के खिलाफ एक महिला वकील और एक गैर सरकारी संगठन की ओर से शिकायत की गई थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी बालसिंह राजपूत के मुताबिक शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 292, 293, 509 के साथ आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत अश्लील सामग्री बेंचने, महिलाओं के मन में लज्जा उत्पन्न करने वाली हरकत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं साइबर अपराध विशेषज्ञ और वकील प्रशांत माली ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा 67 ए गैरजमानती हैं इसलिए अग्रिम जमानत के लिए रणवीर को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है।
Created On :   26 July 2022 9:06 PM IST