तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अभिनेता शीजान खान ने वापस लिया जमानत आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान ने बांबे हाईकोर्ट में दायर किए गए अपने जमानत आवेदन को वापस ले लिया है। क्योंकि पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपपत्र दायर कर दिया है। अब आरोपी खानके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल नए सिरे से सत्र न्यायालय में जमानत आवेदन दायर करेंगे। खान के वकील ने न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक के सामने जमानत आवेदन को वापस लेने के बारे में आग्रह किया। जिसे न्यायमूर्ति ने मंजूर कर लिया। खान को इस मामले में 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने वसई में एक टीवी धारावाहिक के सेट पर आत्महत्याकर ली थी। इसके बाद इस मामले में खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है।
Created On :   21 Feb 2023 8:41 PM IST