- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नौकर ने ही लगाई थी हेमा मालिनी के...
नौकर ने ही लगाई थी हेमा मालिनी के गोदाम में सेंध, चोरी के आरोप में पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका नौकर ही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौकर पर ही अंधेरी के डीएन नगर स्थित गोदाम की जिम्मेदारी थी। पिछले कुछ दिनों से उससे संपर्क नहीं हुआ, तो अभिनेत्री की मैनेजर ने गोदाम जाकर जांच की। तब पता चला कि करीब 90 हजार रुपए का सामान गायब है। जिसमें ज्यादातर रंगमंच में इस्तेमाल होने वाला ड्रेस, नकली गहने शामिल थे। इसके बाद जुहू पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। बता दें कि गोदाम का उपयोग अभिनेत्री की वेशभूषा, कृत्रिम गहने, रंगमंच, मूर्तियों, और नृत्य कार्यक्रमों और शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुओं को रखने के लिए किया गया था।
नकली गहनों को समझा असली
आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने नकली गहनों को असली समझकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले भी हेमा मालिनी के घर में उनका नौकर सेंध लगा चुका है। साल 2010 में नौकर ने उनके गोरेगांव स्थित घर से करीब 80 लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे। फिल्हाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
Created On :   6 Oct 2017 8:35 AM IST