रिचर्ड गियर चुंबन प्रकरण में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आरोपमुक्त करने की मांग की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब 16 साल पहले हालिवुड सुपरस्टार रिचर्ड गियर द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लिए गए चुंबन से जुड़े मामले से आरोप मुक्त किए जाने की मांग को लेकर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले निचली अदालत ने अभिनेत्री शेट्टी की मामले से मुक्त किए जाने के आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए अब शेट्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में शेट्टी ने दावा किया था कि साल 2007 में एड्स के प्रति जागरुकता को लेकर एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें हालिवुड स्टार रिचर्ड गिअर भी शामिल हुए थे। इस दौरान चुंबन से जुड़ी घटना घटी थी। लेकिन शेट्टी ने दावा किया है कि उनका अश्लील हरकत करने का कोई इरादा नहीं था। जानबूझकर मामले को तूल दिया गया है। अभिनेत्री शेट्टी के आग्रह पर इस घटना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज सभी मामलों को मुंबई में स्थनांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति आरडी अवचट ने मामले की संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले से जुड़े शिकायतकर्ता व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद रखी है।
Created On :   9 Jan 2023 9:03 PM IST